IPL 2020: RR Skipper Steve Smith agrees that team needs to work on plenty of area | Oneindia Sports

2020-10-10 110

Kings XI Punjab and Kolkata Knight Riders will clash in the 24th match of IPL-2020 at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Saturday. This will be the 25th encounter between the two sides, with Kolkata Knight Riders holding a 17-8 head-to-head advantage against Kings XI Punjab. Going into the match, KKR is freshly off a clinical 10-run win over Chennai Super Kings and have won three out of their first five matches of the tournament.

लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को करो या मरो का मुकाबला होगा जहां उसे हर हाल में जीत हासिल कर टूनार्मेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखनी होगी। पंजाब को पिछले लगातार चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 69 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोलकाता को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में शानदार जीत हासिल हुई थी।

#IPL2020 #KXIPvsKKR #PlayingXI